मनोज कुमार की रिपोर्ट के अनुसार :- पटना (बिहार) : पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद यादव की पांचवी पुण्यतिथि उनके पटना स्थित आवास पर मनाई गई। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के लोग एवं उनके शुभचिंतक मौजूद थे। विदित हो कि स्वर्गीय श्री यादव सन 1985 से 90 तक तीन विभाग के मंत्री के रूप में निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहे, उनकी कार्य एवं ईमानदारी की आज भी क्षेत्र के लोग भूल नहीं पाते हैं, श्री स्वर्गीय यादव 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हर हमेशा याद आते रहेंगे, जो उन्होंने अपने कार्यकाल में कार्य किया वह आज भी काफी सराहनीय है एवं इस क्षेत्र के लोग आगे भी उन्हें याद करते रहेंगे। उनके पुण्यतिथि पर दर्जनों क्षेत्र के लोग एवं शुभचिंतकों ने उन्हें नमन करते हुए याद किया। जब इस पत्रकार ने उनके पुण्यतिथि पर उनको याद किया तो उनसे जो मुलाकात होती थी वे हर हमेशा मुलाकात के दौरान इस मनोज पत्रकार को बताते थे कि हमारा और आपका रिश्ता यह पूर्वजों का दिया हुआ रिश्ता है इसे कोई तोड़ नहीं सकता और पूर्वजों का दिया हुआ इस रिश्ता को हम और आप तोड़ने वाले होते कौन हैं।
फिर आज उनके पुण्यतिथि पर इस पत्रकार ने उनके पुत्र कुमार लोकेश नंदन उर्फ (बबलू जी) से फोन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आज दिनांक 22/09/2023 को मेरे पूज्य पिताजी स्व श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार) के पांचवा पुण्यतिथि पर मैं समस्त यादव परिवार की ओर से भावपुर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरे पिताजी सन 1985-90 में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 140 से प्रथम बार विधायक बने थे। वे तीन मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में मंत्री रह चुके थे। प्रथम बार मुख्यमंत्री स्व श्री बिंदेश्वरी दुबे जी के कार्यकाल में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री, दूसरी बार मुख्यमंत्री स्व श्री भागवत झा के समय में एक्साइज मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवम् तीसरे मुख्यमंत्री स्व श्री जगन्नाथ मिश्रा जी के कार्यकाल में राज्य मंत्री सिंचाई विभाग । इन्होंने 1988-89 में जब एक्साइज विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी तो एक्साइज विभाग का रेवेन्यू 50 करोड़ था मगर अपने कार्यकुशलता एवम् प्रदेश की सेवा के जुनून और ईमानदारी से मात्र 8-9 महीने में एक्साइज विभाग की रेवेन्यू को दुगुना 100 करोड़ पहुंचा दिए। इनके ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उस समय के प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी ने इनकी बहुत सराहना किए थे। अपने विधायक कार्यकाल 1985-90 में इन्होंने अपने क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास के कार्य किए जो उस समय तक किसी ने नहीं किए थे। सड़क, स्कूल, कॉलेज, हरिजन छात्रावास,नाली, कुआँ,आदि कई सुविधाएं अपने क्षेत्र में दिए। सन 1964 में इन्होंने हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र " लोकपत्र" का स्थापना पटना में किए और मुख्य संपादक थे। इन्हे बिहार वासी ईमानदार, कर्तव्ययनिष्ठ, एवम विकाश पुरुष के नाम से जानते हैं, एवम जाने जाते हैं। गरीब मजदूरों के ऊपर अत्याचार को देखते हुए इन्होंने सन 1977 में धनबाद में मजदूर संघ "ऑल इंडिया कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्क्स एसोसिएशन" की स्थापना किए जिसमे आजीवन राष्ट्रीय अध्यक्ष रहें जिसे "सिमेवा" के नाम से जाना जाता है। मैं अपने पिताजी के बारे में बस यही कहना चाहता हूं: मेरी साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता मेरी ताकत मेरी पूंजी मेरी पहचान है पिता मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा है मान पिता मुझको हिम्मत देने वाला मेरा है अभिमान पिता।।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: