मनोज कुमार की रिपोर्ट के अनुसार :- पटना (बिहार) : समस्तीपुर जिला अंतर्गत बिथान थाना क्षेत्र में पड़ने वाले लड़झाघाट को नया थाना बना दिया गया है। जिसे पूर्व विधायक ने काफी प्रयास से उक्त थाना की मंजूरी कराई है। अब बिथान प्रखंड के नदी के पार 4 पंचायतों के लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नदी पार कर 6 किलोमीटर दूर नहीं जाना होगा। उक्त नया थाना का उद्घाटन गुरुवार को एसपी विनय तिवारी ने फीता काटकर किया। बेलसंडी उच्च विद्यालय में खोले गए लड़झाघाट थाना का पहला थाना अध्यक्ष पुअनी अनिल रजक को बनाया गया है। आपको यह भी बताते चलें कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने उक्त थाना के लिए कई बार पदाधिकारी से लेकर विधानसभा तक इसकी चर्चा की थी। उक्त थाना के बनने से यहां के लोगों में आस जगी है कि अब अपराध से निजात मिल सकेगा। उक्त थाना के बनने पर क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार राय को बधाई भी दी है। मौके पर बिथान जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, जदयू नेता विजय कुमार यादव, हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, अवधेश राय, जीवछ राय, डीएसपी रोसड़। शिवम कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बिथान थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह सहित बहुत ही काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: