हसनपुर से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट के अनुसार :-
हसनपुर (समस्तीपुर) : जय भारत सत्याग्रह के तहत समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती चौक व इमली चौक और गांधी चौक पर कांग्रेस की ओर से शनिवार को नुक्कड़ सभा की गई। हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने कहा कि आम लोगों की जमा पूंजी केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप दिया गया है। 20000 करोड़ रुपैया डूबा चुके हैं इसके बाद भी केंद्र आडानी समूह पर मेहरबान है। उसकी गलती नीतियों के खिलाफ लोगों को जगाने वाले राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। 600 रुपये में बिकने वाली रसोई गैस सिलेंडर 1200 में बेची जा रही है।नोटबंदी , जल्दबाजी में लागू जीएसटी व लाॅकडाउन ने आमलोगों व कारोबारियों की कमर तोड़ दी है।लोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। पीएम व केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी व कांग्रेस के कार्यकर्ता आवाज उठाते रहेंगे। मौके पर सुमन कुमार सिंह, नारायण यादव, महेंद्र यादव, प्रमोद यादव, विजय तांती सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संवादाता : धर्मेंद्र सिंह, हसनपुर समस्तीपुर
Post A Comment: