औरा पंचायत के पटसा गांव में जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार जीविका कार्यालय का शिलान्यास पंचायत के मुखिया श्रीमती अंकिता झा एवं उपमुखिया मीरा देवी के द्वारा किया गया। मुखिया प्रतिनिधि श्री बैद्यनाथ झा ने जीविका दीदियों से समाज सुधार के लिए और मेहनत से काम करने की सरकार के अपील को दोहराया, उन्होंने जीविका में आने के बाद जीविका दीदियों की नई पहचान की बात भी रखी। स्वयं सहायता समूह की 'जीविका दीदी' बिहार सहित पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई आर्थिक और सामाजिक क्रांति है। जीविका दीदी अब वित्तीय निर्णय लेने और बेहतर सामाजिक नेटवर्क स्थापित करने में आगे आई हैं। केंद्र और राज्य सरकार के स्वच्छ भारत अभियान, शराब बंदी, दहेज उन्मूलन, और कोविड के समय मास्क की आपूर्ति जैसे सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों की सफलता में जीविका दीदियों ने अहम भूमिका निभाई है। अब तो जीविका, ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियो का केंद्र बन गया है। हाल में ही केंद्र सरकार के एक महत्वपूर्ण बैठक में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीविका से जुड़े लोगों की कार्य की सराहना की। उपस्थित लोगों ने सरकार की योजना को धारातल स्तर पर उतारने की मुखिया की प्रतिबद्धता की सराहना की। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन, अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, बीपीएम जीविका हसनपुर मुकेश कुमार, कनिय अभियंता (मनरेगा) सुजीत सिंह, पीआरएस (मनरेगा) सौरव कुमार, एसी जीविका सतीश कुमार गुप्ता, सीसी रीना कुमारी, एमआरपी जीविका पंकज कुमार, आशुतोष कुमार चौधरी ,उपसरपंच प्रभाष चंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार झा, अमित कुमार, रंजीत, मनीष मिश्र , प्रमोद महतों, व एवीएम भारत महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति से सैकड़ों जीविका दीदीयाँ उपस्थित थी ।
Post A Comment: