Chief editor:- Manoj kumar 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष समस्तीपुर में, माननीय जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह के द्वारा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को, "सुजल स्वच्छता शक्ति सम्मान",अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. जिस मोके पर उपविकास आयुक्त समस्तीपुर, जिला स्वच्छता पदाधिकारी समस्तीपुर, प्रखंड स्वच्छता प्रवेक्षक रोसरा, एवं अन्य विभाग के जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. ग्राम पंचायत राज मोतीपुर को यह सम्मान मिलने से, पुरे पंचायत वासीयों में खुशी है.

Share To:

Post A Comment: