मनोज कुमार की रिपोर्ट के अनुसार :-

आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस संयंत्र का किया गया शिलान्यास। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए गोवर्धन योजना के अंतर्गत समस्तीपुर जिला के मोतीपुर पंचायत में बायोगैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा। उक्त योजना 50 लाख की लागत से बनेगा। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन ने लखनऊ की एक एजेंसी के साथ करार भी किया है। जल्द ही इसके लिए कार्य शुरू हो जाएगा। 

पूरे बिहार में मात्र 18 जिले के एक एक पंचायत के क्लस्टर में क्रियान्वित की जा रही है। बिहार  के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मोतीपुर, समस्तीपुर जिला का एक मात्र पंचायत होगा, जहां यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। लगभग 50 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से 3 माह में यह बायो गैस प्लांट एजेंसी द्वारा तैयार किया जाएगा। ग्राम पंचायत में कचड़ा से ऊर्जा (waste to Energy) तहत कम्प्रेस्ड गोबर गैस  (CBG)प्राप्त होगा। किसानों /ग्रामीणों /विद्यालय को गोबर गैस संयंत्र से सस्ते दाम में घरेलू ईंधन एवं जैविक खाद ,संयंत्र के अवशेष से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की सामग्री प्राप्त होगी । किसानों के गोबर का क्रय कर  , पंचायत के गीला कचड़ा ,कृषि अवशेष का इस्तेमाल कर गोबर गैस संयंत्र कार्य करेगा । इससे ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी तथा रोजगार भी मिलेगा। साथ ही पर्यावरण एवं ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने में भी गोबरधन योजना मददगार साबित होगा। इस योजना का कार्यान्वयन ,अनुरक्षण 04 वर्ष तक संबंधित एजेंसी को करना होगा।

Share To:

Post A Comment: