राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में राजद के समर्थन से चलने वाली झामुमो सरकार जब पंचायत-निकाय चुनावों में पिछड़ों को आरक्षण देने और जातीय जनगणना कराने से कतरा रही है, तब तेजस्वी यादव बताएं कि उनकी पार्टी सरकार के साथ क्यों है. झारखंड में पिछड़ी जातियों को बिना आरक्षण दिए पंचायत चुनाव कराए गए और इसी तरह नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है। देश के अन्य राज्यों ने पिछड़ों को आरक्षण देकर निकाय चुनाव कराए, तब झारखंड में पिछड़ों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के समर्थन से जातीय जनगणना कराने का निर्णय हुआ और यह काम शुरू भी हुआ, लेकिन झारखंड में जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही है? जब झामुमो जातीय जनगणना के पक्ष में है और उसके प्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल में शामिल थे, तब सोरेन सरकार जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है? उन्होंने कहा कि राजद अलग झारखंड राज्य के गठन का प्रबल विरोधी था और लालू प्रसाद ने धमकी दी थी कि बिहार का बंटवारा उनकी लाश पर होगा। आज वे किस मुंह से झारखंड के हितैषी बन रहे हैं.

Sabhar/saujany se

Share To:

Post A Comment: