हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रंगोत्सव मनाने की तैयारी महीने पूर्व शुरू हो जाती है, इसलिए यह जानकारी जरूरी हो जाती है कि अपने यहां होली कब मनाई जाएगी। वाराणसी पंचांग को आधार मानकर मनीषियों ने बताया कि इस बार की होली तीन दिनों की हो रही है। होलिका दहन छह-सात मार्च की मध्य रात्रि में होने से होलिका दहन के अगले दिन रंग न खेलकर शास्त्रीय विधान के अनुसार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में आठ मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा। हालांकि, काशी एवं उसके समीपस्थ क्षेत्र में परंपरा के अनुसार, रंग की होली सात मार्च दिन मंगलवार को ही मनाई जाएगी लेकिन शेष स्थानों पर रंग की होली आठ मार्च दिन बुधवार को मनाई जाएगी।

Sabhar/saujany se

Share To:

Post A Comment: