Bihar में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा के बगावती तेवर को लेकर चर्चा गरम है। इसी बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तल्खी दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा का एलाइनमेंट कहीं और हो गया है, वे जहां जाना चाहे जाएं, वे स्वतंत्र हैं‌। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत में कही। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पूर्णिया में समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। उससे पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र के चलते पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण का मामला अटक गया है। राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर केंद्र सरकार को सूचित कर दिया गया है। अब निर्माण का कार्य केंद्र सरकार को शुरू करना है। उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी सीएम ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा को पूरा सम्मान दिया। उनके निवेदन पर उन्हें पार्टी में दोबारा लिया गया था लेकिन अब लगता है उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया है। वे जहां जाना चाहे स्वतंत्र हैं‌। 

Sabhar/saujany se

Share To:

Post A Comment: