नरकटियागंज: शहर के मिठाहट्टी रोड में चार दिन पूर्व बदमाशों की गोली से जख्मी कपड़ा व्यवसायी किशन कुमार को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर फिर मोबाइल पर धमकी दी गई। बदमाशों ने कहा कि 20 लाख दे दो, नहीं तो अस्पताल में ही गोली मार देंगे और इस बार गोली पैर में नहीं लगेगी। हालांकि, उसी समय स्थानीय भाजपा विधायक रश्मि वर्मा जख्मी व्यवसायी से मिलने पहुंची थी। 10 फरवरी को व्यवसायी किशन कुमार के पिता विकास चंद्र गोयल उर्फ गुड्डू के मोबाइल पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। धमकी को नजरअंदाज करते हुए 11 फरवरी को उनके पुत्र किशन कुमार ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसी रात 8:30 बजे अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे किशन कुमार को कन्या विद्यालय के पास गोली मारी थी जो उनके पैर में लगी थी। जख्मी व्यवसायी का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Sabhar/saujany se

Share To:

Post A Comment: