प्रधान संपादक : मनोज कुमार 

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीते दिन दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 का ब्लैक बॉक्स और सुखोई-30 विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा मलबे से मिला है। भारतीय वायु सेना (IAF) के दो फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान (Sukhoi 30 Mirage 2000 Crash) शनिवार को एक अभ्यास मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें एक विंग कमांडर की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकाले गए थे।हाड़गढ़ इलाके में मिराज विमान का ब्लैक बॉक्स मलबे से मिला है। सुखोई विमान के ब्लैक बॉक्स का एक हिस्सा भी मिल गया है और रिकॉर्डर का शेष हिस्सा भरतपुर में गिरने की आशंका है। वायुसेना, पुलिस और अन्य विभाग सुखोई विमान रिकॉर्डर के शेष हिस्से की तलाश कर रहे हैं।

(सभार/सौजन्य से)

 


Share To:

Post A Comment: