लखनऊ : महोबा में व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड में निलंबन के बाद से फरार चल रहे आइपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार के साथ ही कॉन्स्टेबल अरुण यादव पर शासन का शिकंजा कस गया है। महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब 25 हजार का इनाम रखा गया है। महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी से महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार के छह लाख की रिश्वत मांगने के बाद त्रिपाठी की हत्या से मामला काफी तूल पकड़ गया। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस केस में काफी सख्त कार्रवाई की। पाटीदार के साथ सीओ तथा तत्कालीन थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया। इसके बाद मणिलाल पाटीदार के खिलाफ शिकंजा कसा गया। हत्या में नामजद करने के बाद पाटीदार और सिपाही अरुण यादव को भगोड़ा घोषित किया गया। अब इन दोनों पर 25-25 हजार रुपया का इनाम घोषित किया गया है। महोबा के एसपी अरुण श्रीवास्तव ने इनके खिलाफ इनाम घोषित किया है।

 

Share To:

Post A Comment: