[18/09 4:24 pm] M Kumar

भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद के बीच आज भारत नेपाल को एक सौगात देने जा रहा है। भारत और नेपाल के बीच अब जल्द रेल सेवा शुरू होने जा रही है। इसके तहत आज भारत, नेपाल को दो जोड़ी रेल इंजन और कोच की सौगात देने जा रहा है। यह ट्रेन बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक जाएगी। भारत आज भारत के बिहार में जयनगर और नेपाल जनकपुर में कुर्था के बीच रेलवे कनेक्शन को पुनर्जीवित करने के लिए इंजन और कोच सहित रेलवे के दो सेट शुक्रवार को नेपाल को सौंपे जाएंगे। बता दें कि इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों के साथ मालगाड़ियां भी चलेंगी।

 

Share To:

Post A Comment: