भागलपुर : खरीक में प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को मतदान करने बोलेरो से जा रहीं चार महिला पंचायत समिति सदस्यों और वाहन चालक को अपराधियों ने अगवा कर लिया। इस बाबत चोरहर के पंसस नीरज यादव ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसमें प्रखंड प्रमुख झारी यादव के अलावा कुख्यात अपराधी गुलशन यादव, महेंद्र याद, प्रमुख पुत्र प्रवीण यादव,प्रमुख के बड़े पुत्र प्रभाष यादव के साला समेत चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया। घटना की सूचना मिलने पर बिहपुर के इंस्पेक्टर एनएस चौहान और खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ तुलसीपुर में छापेमारी की। इस दौरान प्रमुख के घर के पास केला बागान में एक कमरे से अगवा भवनपुरा की पंसस पिंकी देवी, गोटखरीक की पंसस श्यामा देवी, ढोढ़िया दादपुर की पंसस वीणा देवी, राघोपुर की पंसस कंचन देवी और बोलेरो चालक सुकुमार मंडल को मुक्त करा लिया गया है। वहीं दो अपराधी की गिरफ्तारी होने की भी सूचना मिली है। पुलिस के द्वारा अभी भी छापेमारी जारी है।

Share To:

Post A Comment: