दरभंगा: असराहा गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गया है। वार्ड तीन कब्रिस्तान टोला में नाव की व्यवस्था नहीं होने से आम लोगों के अलावा बीमार, गर्भवती महिला समेत मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ से पूरी तरह घिरे असराहा गांव में महज एक सरकारी नाव डीह टोला से पूर्वी टोला तक ही चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि असराहा गांव के कब्रिस्तान टोला में अब्दुल बारीक के 30 वर्षीया दिव्यांग पुत्री रूखसाना खातून को मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. परिजनों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. पिता अब्दुल बारिक तथा मां तनीजा खातून ने इसकी जानकारी टोल के युवकों को दी. नाव की व्यवस्था नहीं रहने से स्थानीय युवा ट्रक के ट्यूब पर तख्ता रखकर प्रसव पीड़ा से कराहती तनीजा व उसकी मां को बिठाकर जुगार टेक्नोलॉजी से मुख्य सड़क तक पहुंचे. सामाजिक कर्तव्य निर्वहन की मिशाल पेश की।

(साभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: