बिहार में चुनावी साल चल रहा है। कोरोना संकट के बाद पार्टियां वर्चुअल रैली पर उतर आई हैं। सबसे पहले अमित शाह ने रैली की। अब एनडीए के मजबूत घटक दल जदयू करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव को केंद्र में रख जदयू ने वर्चुअल सम्मेलन की श्रृंखला को बढ़ाते हुए अपने कार्यक्रमों की घोषणा की है। सात अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुुअल रैली होगी। अठारह जुलाई से लेकर पूरे माह जदयू का विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन होगा। इसके अतिरिक्त सात से पंद्रह जुलाई तक सभी प्रकोष्ठों के साथ वर्चुअल सम्मेलन होंगे। इन आयोजनों में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

(साभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: