दिल्ली में कोरोना
को लेकर हालात गंभीर होते जा रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन इसी के मद्देनजर दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ एक अहम बैठक करने वाले हैं। यह बैठक रविवार को
गृहमंत्री के दफ्तर में होगी। इस बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य
भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पुराना सारा रिकॉर्ड
टूट गया। नए मामले से लेकर मौत तक आंकड़ों ने सरकार से लेकर आमजन के माथे पर चिंता
की लकीर खींच दी है। शुक्रवार को जहां रिकॉर्ड तोड़ 2137 मरीज सामने आए वहीं इससे पहले गुरुवार को भी 1877 मामले सामने आए थे।
नए मामले लगातार बहुत ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मौत के आंकड़ों की बात करें तो
24 घंटे में 71 लोग की मौत हो गई। इसी के साथ दिल्ली
में कोरोना संक्रमण के कारण मौत के आंकड़े 1214 हो गए हैं।
(साभार/सौजन्य से)
Post A Comment: