देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 'ईब्लड सर्विसेज ऐप' लॉन्च किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के विषम परिस्थिति में लोगों को अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना कठिन होता है इसलिए जिन लोगों को रक्त की आवश्कता है उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 'ईब्लड सर्विसेज ऐप' लॉन्च किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस ऐप पर जरूरतमंद लोग पंजीकृत हो सकते हैं और जान सकते हैं कि उन्हें रक्त कहां मिलेगा। वे जरूरतमंदों के लिए 4 यूनिट तक रक्त की मांग कर सकते हैं। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक उनके लिए 12 घंटे तक इंतजार करेंगे।
(साभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: