धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट :- 06/06/2020
हसनपुर (समस्तीपुर) : भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के हसनपुर इकाई की बैठक प्रवासी मजदूरों की समस्या पर हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने की। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। उक्त बैठक में प्रवासी मजदूरों की समस्या पर कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक के समपन्न होने के तत्पश्चात प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह एवं ब्रजेश यादव के समसामित नेतृत्व में आधा दर्जन माँगों को लेकर एक ज्ञापन हसनपुर बीडियो दुनिया लाल यादव को सौंपा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना काल में लाखों की संख्याँ में प्रवासी मजदूर बिहार वापस आ रहे हैं। बहुत दिनों से हताश एवं भूखे-प्यासे श्रमिक साधन न मिलने की स्थिति में लाखों की संख्याँ में अपने घर की और पैदल चल दिए, वहीं लाखों की संख्याँ में लोग ट्रैनों, बसों, ट्रकों, टेम्पू, रिक्शा, साईकिल एवं अन्य जुगाड़ गाड़ी के माध्यम से अपने घर की ओर चल दिए, उनके साथ बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग और दिव्यांग भी हैं। इनमें से कई का रास्ते में हीं या तो विभिन्न दुर्घटनाओं में या भूख से मृत्यू हो गई, जो बहुत हीं भयावह है। साथ हीं उक्त दिए गए पत्र में यह भी सवाल पूछा गया है कि इस मौत का जिमेदार कौन है? साथ हीं उक्त पत्र में यह भी बताया गया है कि कॉगेस पार्टी मृतकों के परिवार को यथासंभव सहायता करना चाहती है, सरकार मृतकों की लिस्ट हमारे पार्टी को यथाशीघ्र दे ताकि समस्तीपुर जिला एवं प्रखंडवासियों को हमारी कॉगेस पार्टी के तरफ से मदद मिल सके। मौके पर ब्रजेश यादव, तेज नारायण ठाकुर, मिथलेश पौद्दार, मकेश्वर यादव, अर्जुन शर्मा, नदीन पाठक, रामाकांत यादव एवं प्रवीण कुमार पिन्टू इत्यादि मौजूद थे।

संवाददाता : धर्मेन्द्र सिंह     
Share To:

Post A Comment: