ब्रह्मेंद्र कुमार
सिंह की रिपोर्ट :- 25/06/2020
हसनपुर
(समस्तीपुर) : प्रखंड के हसनपुर चौहान चौक से आतापुर दुर्गा मंदिर तक के सड़क
मरम्मति कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक राज कुमार राय ने नारियल फोड़कर एवं
फीता काटकर किया।शिलान्यास करते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा। उक्त पथ के मरम्मति करने की लम्बाई-1.30 किलोमीटर है। विधायक श्री राय ने यह भी कहा कि क्षेत्र के अन्य बचे हुए सड़कों का भी मेरा प्रयास रहेगा कि उसे भी जल्द हीं पूरे किए जाए।
शिलान्यास के मौके पर
प्रदेश नेता जदयू सह जिला पार्षद विमल कुमार 'जितेंद्र', जदयू नेता विजय कुमार यादव, आरडब्लूडी एसडीओ राम
विलास प्रसाद, ठिकेदार प्रेम लाल भारती, पत्रकार ब्रह्मेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया
सीता देवी, समाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता नईम अली, हसनपुर भाजपा पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह,
उमाशंकर सिंह, घनश्याम सिंह, नागेंद्र
सिंह एवं रणधीर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
संवाददाता : ब्रह्मेंद्र
कुमार सिंह
Post A Comment: