एम. के. सिंह की रिपोर्ट :- 17/06/2020
बिथान (समस्तीपुर) : प्रखंड के पुसहो पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता कैलाश राय ने फीता काटकर एवं बैटिंग करके किया।
शुभारंभ करने के बाद श्री राय ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से युवाओं में शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है।
इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौके मिलता है।
खेल से मन और शरीर स्वस्थ रहता है। क्रिकेट टूर्नामेंट मंझोल बनाम खोदावनपुर के बीच खेला गया।
उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक दीपक कुमार, विजय यादव, अंगज यादव एवं अरविन्द कुमार इत्यादि मौजूद रहे। वहीं बटरडीहा गाँव में भी एक 14 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल हुआ। उक्त फाइनल मैच तिलकोहरी बनाम जगमोहरा के बीच खेला गया। जिसमें जगमोहरा की टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर तिलकोहरी की टीम को पराजीत किया।
जिसके आयोजक स्थानीय
सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार थे। उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय हासिल करनेवाले
जगमोहरा की टीम को मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता कैलाश राय के द्वारा
सिल्ड एवं एलसीडी से सम्मानित किया गया। मौके पर बहुत हीं काफी संख्याँ में लोग मौजूद
थे।
एम. के. सिंह, समस्तीपुर
Post A Comment: