बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से
संक्रमित 90 नये मामले
सामने आये हैं. इसके साथ ही
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7380 पहुंच गयी
है. इसमें से 5367 लोग
स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं. वहीं बिहार में
अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 49 लोगों की
मौत हो चुकी है. इधर, स्वास्थ्य
विभाग द्वारा राज्य भर में कुल एक लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच करायी गयी है. शनिवार को सबसे अधिक 21 नये मामले औरंगाबाद जिले में पाये गये
हैं. इसी तरह से बांका जिला में 18, समस्तीपुर
जिला में 15 और दरभंगा
जिला में 11 नये मामले
पाये गये हैं. इसके अलावा
जहानाबाद जिला में छह,
सुपौल जिला में पांच, मधेपुरा और पूर्णिया जिला में चार-चार मामले पाये गये हैं. उधर, पटना जिला
में दो नये मामले पाये गये हैं. जबकि, भागलपुर, गोपालगंज, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में एकएक नये मामले पाये गये हैं
साभार/सौजन्य से
Post A Comment: