बिहार में कोरोना के
नए मामले भले ही रोजाना सौ-दो सौ पार कर रहे हों, संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ गई
है। रविवार को अभी तक 66 नए मरीज मिल चुके हैं। इसके पहले शनिवार
को 193 नए संक्रमित मिले तो 370 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए। अब तक के
आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 6355 हो गई है, जिनमें 3686 ने इस बीमारी को मात
दी है। जबकि, 36 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब
तक 120086 सैंपल की जांच हुई है, जिसमे 5.23 प्रतिशत रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है। राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव केस 2633 हैं।
(साभार/सौजन्य से)
Post A Comment: