पठानकोट । कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी पठानकोट का राजू शहंशाह साबित हुआ। उसके काम की गूंज आज पीएम नरेंद्र मोदी के मुंह से भी सुनाई दी। पीएम ने आज मन की बात कार्यक्रम में राजू का जिक्र किया। कहा कि राजू कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के बीच मास्क और राशन बांट रहा है। पंजाब के पठानकोट में चौक-चौराहे पर भीख मांगता राजू चलने-फिरने में असमर्थ है। धूल से भरे कपड़े। कभी रेंगते हुए तो कभी व्हीलचेयर पर व भीख मांगना है, लेकिन उसकी सोच बड़ी है। वह दुनिया के लिए भले ही भिखारी दिखे, लेकिन वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है।

(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: