इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान IGIMS में कोरोना को लेकर बरती गई लापरवाही की वजह से एक सप्ताह के भीतर यहां 12 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को अस्पताल का वार्ड अटेंडेंट और तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से दहशत का माहौल है। वहीं बुधवार को भी गैस्ट्रो सर्जरी विभाग व टीबी एवं चेस्ट विभाग के एक-एक वार्ड अटेंडेंट एक नर्सिंग अफसर के अलावा चार रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें कैंसर विभाग के तीन, मेडिकल विभाग के दो और एक जीआइ सर्जरी विभाग का मरीज है। वहीं पहले भी करीब चार रोगियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। आइजीआइएमएस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डॉक्टर समेत अन्य अस्पतालकर्मी दहशत में हैं। बता दें कि इस अस्पताल को बिहार सरकार ने यह सोचकर कोविड 19 अस्पताल से मुक्त कर दिया था कि बाकी मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो, लेकिन अस्पताल की मुसीबत फिर भी कम नहीं हुई है। इस अस्पताल में एक के बाद एक मामला कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि कोरोना के ये  मामले कैसे आ रहे हैं।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: