कहते हैं आवश्‍यकता अवष्‍कार की जननी है। भले ही यह कहावत सही, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के बाद लोगों के जीने के अंदाज में जो बदलाव देखने को मिल रहा है, उससे अब दुनिया भर में चरितार्थ होने लगी है। दुनिया का महाशक्तिशाली मुल्‍क अमेरिका में अब लोगों के जीवन जीने का अंदाज बदल रहा है। कोरोना से सर्वाधिक पीडि़त इस मुल्‍क ने कोरोना से हजारों की मौत देखी। करोड़ों नागरिकों की बेरोजगारी देखी है। कोरोना से मौत के बाद घरों में मातम देखा। कई महीनों तक सड़कों पर सन्‍नाटा देखा है। अर्श की अर्थव्‍यवस्‍था को फर्श पर देखा। फ‍िलहाल दुनिया में अभी इस संकट के बादल टले नहीं हैं, लेकिन अमेरिका ने एक बार फ‍िर अपने नए अंदाज के साथ रेंगना शुरू कर दिया है।  अमेरिका में कोरोना महामारी के बाद और उसके पूर्व के जीवन में अंतर देखा जा सकता है। कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप के बाद अमेरिका में राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन में ढील दी जा रही है।

(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: