देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को फिर से खोलने की छूट कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के अब तक के सभी प्रयासों पर भारी पड़ती दिख रही है। सोमवार की तरह आज भी सड़कों और दुकानों पर लोगों की बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं बहुत जगहों पर दूरी का भी पालन किया जा रहा है। शराब लेने के लिए लोग इतने व्याकुल हैं कि उन्हें न अपनी परवाह है और न ही अपनों की। शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के सारे इंतजाम और दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। इस बीच कई राज्यों की सरकारें शराब की होम डिलावरी पर भी गौर कर रही हैं।वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है। राज्य के ग्रीन जोन एरिया में शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। एक ग्राहक एक बार में 5000 ml तक का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है, जिसकी डिलीवरी की कीमत 120 रुपये होगी।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: