हसनपुर (समस्तीपुर) : हसनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवन्त पासवान के द्वारा हरिजन मुहल्लों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु साबुन का वितरण नीजी कोष से किया जा रहा है। 
इस दौरान शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य देवन्त पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस बीमारी से समूचा देश बेहाल है। आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। 
आज हमारे देश की ऐसी स्थिति में अपने पंचायत में काफी सक्रियता के साथ साबुन का वितरित मेरे द्वारा किया जा रहा है। 
वहीं पंचायत वासियों को अपने घरों तथा घरों के आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए अपील भी करता रहता हूँ कि लोग अपने घरों में रहें तथा हाथों को हमेशा साफ रखें एकदम जरूरी हो तो बाहर निकलें वो भी मास्क लगाकर हीं। 
समाजिक कार्यकर्ता श्री पासवान ने कहा कि हमारे पंचायत में पूर्ण रूपेण लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। हमारा पंचायत माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

संवाददाता : धर्मेन्द्र सिंह



Share To:

Post A Comment: