ये पहला मौका नहीं है जब किम जोंग-उन कुछ दिनों के लिए अचानक से गायब हो गए हों, इससे पहले भी वो एक बार एक साथ 40 दिनों के लिए गायब हो चुके हैं। उस समय दुनिया में कोई महामारी भी नहीं फैली थी मगर किम अचानक से ओझल हो गए थे।
एक साथ 40 दिनों तक गायब रहने के बाद जब वो दुबारा से जनता के बीच आए तो उनके चलने की स्टाइल थोड़ी बदल गई थी बाद में ये बात सामने आई कि उनके एक पैर में कुछ समस्या थी, वो उसका आपरेशन कराने के लिए डॉक्टरों की निगरानी में थे इस वजह से आम लोगों से दूर थे। इस बार उनके गायब होने के पीछे एक वजह ये भी बताई जा रही थी कि वो कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपने को जनता से दूर रखे हुए थे मगर इस बात में बहुत अधिक दम नहीं दिखा था। अब दुबारा वो 20 दिनों के लिए गायब हो गए। उनके गायब होने को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं। दुनियाभर में उनके मरने की खबरें उड़ा दी गई। कभी कहा जाता रहा कि वो आइसीयू में हैं तो कभी कहा जाता कि उनका आपरेशन हुआ है जिसके बाद उनकी हालत खराब है। अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देश भी किम की तबियत और उनके गायब होने को लेकर उत्सुक रहे, हर कोई ये जानना चाह रहा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि किम गायब हो गए, वो आमतौर पर सार्वजनिक जीवन में लोगों के बीच बने ही रहते हैं।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: