कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने कल यानी 12 मई से ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा मंगलवार(12 मई) से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसकी शुरुआत 15 ट्रेनों से की जाएगी। नई दिल्ली से ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में 15 अहम शहरों के लिए रवाना होंगी। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए इन ट्रेनों की टिकटिंग के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाना जरूरी है, लिहाजा बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी। आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होगी। ध्यान रखें कि रेलवे स्टेशनों के टिकटिंग काउंटर बंद रहेंगे। आपको प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा। सिर्फ व सिर्फ आपको आपको ऑनलाइन हीं टिकट की बुकिंग करवानी होगी।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: