बठिंडा : 30 साल के एक युवक को उसके भाई और भाभी ने करीब सात साल से जंजीरों से बांध कर घर में कैद कर रखा था। वे उसके हिस्‍से के जमीन पर कब्‍जा करना चाहते थे। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद जिला व सेशन जज कमलजीत लांबा के साथ  चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अशोक कुमार चौहान ने घर पर छापामारी कर उसे रिहा करवाया। बठिंडा के जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन सह जिला व सेशन जज कमलजीत लांबा और चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव अशोक कुमार चौहान जिले के गांव हररायपुर में दबिश दी। उनकाे सूचना मिली थी कि निर्मल सिंह को उनके भाई इकबाल सिंह व उसकी भाभी द्धारा संगलों के साथ बांध कर रखा गया है। इसके अलावा वे माता-पिता को भी डरा धमकाते थे ताकि वे इसके खिीाफ आवाज ने उठाएं।
सभार/सौजन्य से

Share To:

Post A Comment: