दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, लेकिन संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही। वैश्विक स्तर पर जानलेवा वायरस के मामले 57 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की अब तक मौतें हुई हैं। इन सबके बीच ब्राजील में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और इस लिहाज से यह दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं भारत में कोरोना महामारी से 1.5 लाख से द्यादा लोग संक्रमित हैं।

(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: