कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए देश में 24 मार्च की रात से लॉडडाउन लागू है अभी देश में लॉकडाउन 4 चल रहा है जिसकी अवधि कल यानी 31 मई को समाप्त हो जायेगी हालांकि कई राज्य यह चाहते हैं कि लॉकडाउन 5 देश में लगाया जाये, क्योंकि अंदेशा है कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा. लॉकडाउन 4 में सरकार ने कई छूट दी थी, ऐसे में अगर देश में लॉकडाउन 5 आता भी है, तो संभव है कि उसमें आम लोगों को कई तरह की रियायत दी जायेगी. आज रात या फिर कल तक देश में इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिये जायेंगे. ऐसी संभावना है कि अगर देश में लॉकडाउन 5 आता भी है तो उसमें मॉल और होटल को छूट दी जायेगी. राज्यों ने केंद्र को यह सुझाव दिया है कि वे मॉल और होटल को लॉकडाउन से छूट दे.

(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: