मुंबई : विमानन कंपनियों और टूर ऑपरेटर्स समेत उद्योग जगत की प्रमुख संस्था फिक्की ने सरकार द्वारा घरेलू उड़ानें शुरु करने के फैसले का स्वागत किया है। इन पक्षों का कहना है कि विमान सेवा शुरु  होने से  आर्थिक सेंटीमेंट को मबजूती मिलेगी। इसके साथ ही यात्रियों के बड़े वर्ग की जरूरतें भी पूरी की जा सकेंगी। सरकार ने 25 मई से चरणबद्ध तरीके से घरेलू विमान परिचालन सेवा शुरु करने का फैसला किया है। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने कहा कि सरकार के फैसले के आलोक में वह 25 मई से चरणबद्ध तरीके से घरेलू उड़ान सेवाओं के संचालन के लिए तैयार है। स्पाइसजेट का भी कहना था कि वह सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का अक्षरश: पालन करेगी। वहीं, फिक्की की एविएशन कमेटी के चेयरमैन तथा एयरबस के प्रेसिडेंट व एमडी (इंडिया व दक्षिण एशिया आनंद स्टेनले का कहना था कि देश के  आर्थिक विकास में विमानन क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण रहा है। स्वास्थ्य संबंधी पूरी सावधानी के साथ विमानन क्षेत्र की गतिविधियों  को वापस शुरु  करने का सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। 
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: