देश में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 66,330 एक्टिव केस हैं, जबकि अबतक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 48,533 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी नए मामले की रफ्तार तेज रही। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हजार को पार कर गई है। इनमें से मुंबई शहर में अकेले 25 हजार से अधिक संक्रमित है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 660 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के टिकट काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। रेलवे ने आरक्षण काउंटरों और सामान्य सेवा केंद्रों के संचालन की अनुमति दे दी है। 

(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: