नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए पूरे देश में विशेषकर हॉट स्पॉट वाले इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर संक्रमण की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है. याचिका में दावा किया गया है कि भारत में कोविड-19 की जांच की दर दुनिया भर के देशों की तुलना में सबसे कम है, जबकि पिछले कुछ दिनों में इस संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इससे पता चलता है कि यह शायद बानगी ही है और हम इसकी गंभीर स्थिति को लेकर बेपरवाह है. यह याचिका तीन वकीलों और कानून के एक छात्र ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इस वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जरूरी है कि इससे प्रभावित व्यक्तियों का पता लगाने, उनकी पहचान करने, उन्हें अलग-थलग करने और उनका उपचार करने के लिए सामूहिक जांच की प्रक्रिया अपनायी जाए. याचिका के अनुसार, यह कदम प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाना चाहिए और सबसे पहले उन राज्यों और शहरों में सामूहिक जांच शुरू की जानी चाहिए, जहां इस महामारी से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या बहुत ज्यादा है.

(सभार/सौजन्य से)


Share To:

Post A Comment: