स्वास्थ्य
मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बताया गया कि देश में अभी कम्युनिटी
ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं है. अगर ऐसी कोई स्थिति बनी तो हम आपको सबसे पहले सूचना
देंगे. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन की कोई
कमी नहीं है. अभी हमें इसकी जितनी जरूरत है उससे दोगुना हमारे पास है. इसलिए किसी
को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि देश में इस दवा की कोई कमी है. आज देश में एक
करोड़ दवा की जरूरत है. अबतक देश में 6412 केस हैं उनमें से 504 ठीक होकर आ गये
हैं और 199 की मौत हुई है. आज देश में 67 प्राइवेट लैब में टेस्ट हो रहे हैं. सरकार ने 49 हजार वेंटिलेटर
का आर्डर कर दिया है. इस विपरीत परिस्थिति में सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार
नहीं होना चाहिए. इससे उनका उत्साह कम होता है, अगर वे हमारे साथ नहीं होंगे तो हम कोविड 19 के खिलाफ युद्ध
नहीं लड़ पायेंगे, इसलिए हमें अपने व्यवहार में भी उनके प्रति धन्यवाद को लाना होगा.
(सभार/सौजन्य
से)
Post A Comment: