धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट :- 08/04/20
हसनपुर (समस्तीपुर) : प्रखंड के मरांची उजागर पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुखिया विभा मंडल के निर्देश पर साफ-सफाई के लिए आमलोगों के बीच गठित टीम सदस्यों के माध्यम से सोशल डिसटेंसिंग का अनुपालन करतें हुए साबुन का वितरण किया गया।
साथ हीं स्थानीय मुखिया विभा मंडल एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने आमलोगों को करोना वायरस से बचने एवं बचाने के लिए हमेशा साबुन से हाथों की सफाई करते रहने के लिए जागरूक भी किया। वहीं श्री मंडल ने सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने पर जोर देते हुए सोशल डिसटेंसिंग, साफ-सफाई एवं पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर रहें, सुरक्षित रहें का नारा दिया।
विदित हो कि दिनांक- 06/04/20 को मुखिया विभा मंडल की अध्यक्षता में की गयी बैठक में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु उक्त पंचायत के सहायता के लिए टीम का गठन किया गया था। साबुन वितरण करने वालों में पंचायत समिति सदय, वार्ड सदस्य, पंच, आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा बहू एवं जीविका टीम सदस्यों में शामिल हैं

संवाददाता : धर्मेन्द्र सिंह    
Share To:

Post A Comment: