आगरा : जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अब बढ़कर 50 हो चुकी है। जिनमें से आठ लोग सकुशल अपने घर जा चुके हैं। बाकि का इलाज चल रहा है। अब एक्टिव केस 42 हैं। इनमें से कुछ ऐसे सेंटर्स हैं जहां एक से अधिक संक्रमित मिले हैं। ऐसेे क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्‍त ध्‍यान रखना होगा। डीएम ने बताया इन क्षेत्रों में सबसे पहला नाम नामनेर का है। लोगों से अपील है कि इस क्षेत्र के आसपास अभी न जाएं। इसके अतिरिक्‍त जीवनी मंडी क्षेत्र में कृष्‍णा बिहार कॉलोनी, मोहनपुरा रावली और बाईपास रोड पर वाटरवर्क्‍स क्षेत्र के आसपास में एक से अधिक केस मिले हैं। लोग इन क्षेत्रों में न जाएं। इसके अलावा जो जमात से जुड़े लोगों की संख्‍या थी वो 31 है। यहां भी अलग से आठ विभिन्‍न क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है। यहां जाना आना बिल्‍कुल बंद कर दिया गया है। दैनिक उपयोग की वस्‍तुओं के लिए अलग से व्‍यवस्‍था कर दी गई है। लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमित संवेदनशील क्षेत्र में न जाएं। घर से बाहर किसी अन्‍य से बात करते वक्‍त मास्‍क जरूर लगाएं। क्‍योंकि सावधानी ही एकमात्र बचाव है। बचाव के इस तरीके को किसी भी परिस्थिति में नजरअंदाज न करें।

(सभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: