चीन से उपजी कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और यह एक संयोग ही है कि एक अप्रैल को भारत-चीन के राजनयिक संबंधों के भी 70 वर्ष पूरे हुए हैं। हालांकि कोरोना के कारण यह वर्षगांठ फीकी रही, लेकिन ऐसे दौर में जब विश्व के कई देश इस संकट के लिए चीन को उत्तरदायी ठहरा रहे हैं, भारत और चीन के बीच संबंधों का आकलन अहम हो जाता है।

इस परिप्रेक्ष्य में यह भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि कोरोना संकट के बीच भारत और चीन अपने संबंधों को कैसे संतुलित रख पाते हैं और कोरोना के बाद की दुनिया में विश्व का ध्रुवीकरण कैसे होगा? इसमें भारत की रणनीति कैसी होगी? भारत और चीन ने अपने संबंधों की 70वीं वर्षगांठ इन परिस्थितियों में मनाई, जहां संबंधों के बीच संदेह और अनिश्चितता भी बनी हुई है।

(सभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: