इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये शख्स की पहचान के लिए पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. घटना इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके की है. इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में जब 2 डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों की टीम कोरोना वायरस के मरीजों की जांच के लिए पहुंची, तो वहां के लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया. इन लोगों ने इस टीम पर पत्थर भी फेंके. ज्ञात हो कि चीन के वुहान शहर से दुनिया के 200 से अधिक देशों को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से बढ़ने लगा है. इस वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. 14 अप्रैल को इसकी मियाद पूरी हो जायेगी. तब तक पूरे देश में जो जहां है, उसे वहीं रहने की सलाह सरकार ने दी थी.

(सभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: