नई दिल्ली : ऐश्वर्या राय बच्चन ना सिर्फ़ दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत महिलाओं में शामिल हैं, बल्कि ज़हीन भी है। ऐश का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह एक चैट शो का वीडियो है। विदेशी एंकर ऐश्वर्या से भारतीय रीति-रिवाज़ से जुड़ा सवाल पूछकर मज़ाक उड़ाना चाहते हैं, मगर ऐश मज़ेदार जवाब देकर उन्हें शांत कर देती हैं।

दरअसल, यह वीडियो डेविड लेटरमैन शो का है। इस वीडियो में लेटरमैन ऐश से पूछते हैं, क्या वो अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। ऐश्वर्या हां में जवाब देती हैं। इसके बाद लेटरमैन ताना कसते हुए कहते हैं कि भारत में बड़े होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत आम बात है।

ऐश इस सवाल के पीछे का मंतव्य समझते हुए पूरी गंभीरता से सुनती हैं और फिर सोचकर कहती हैं कि भारत में बच्चों का बड़ा होने के बाद माता-पिता के साथ रहना बहुत आम बात है। उन्हें डिनर पर आने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेनी पड़ती। ऐश्वर्या की इस हाज़िरजवाबी से होस्ट भी काफ़ी इम्प्रेस नज़र आते हैं।

ऐश के इस जवाब में भारतीय संस्कृति के लिए गर्व की भावना छिपी है। वहीं, उन लोगों के लिए भी करारा जवाब है, जो पश्चिमी रीति-रिवाज़ को जीने का बेहतर तरीका मानते हैं। बता दें कि डेविड लेटरमैन अमेरिका के मशहूर सेलेब्रिटी होस्ट हैं। उनके शोज़ में तमाम इंटरनेशनल हस्तियां मेहमान बनकर आती रही हैं।

(सभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: