पटना : कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लेकिन इस लॉकडाउन में भूख और गरीबों की समस्या की कुछ तस्वीरें जो सामने आई हैं वो सोचने को मजबूर कर देती हैं कि भूख से बढ़कर कुछ नहीं होता। पेट भरा हो तभी इन्सान कुछ अच्छा सोच सकता है। कहानी एक ऐसे बच्चे की है जिसकी दास्तां सुन एक जज का दिल पसीज गया और उन्होंने उसे सजा की बजाय इनाम दिया है। ऐसा हीं एक मामला शुक्रवार को नालंदा जिले के बिहारशरीफ में प्रकाश में आया। एक नाबालिग बच्चे को चोरी के आरोप में पुलिस ने जज के सामने पेश किया। जज को जब पता चला कि किशोर ने भूख से तड़प रही अपनी मां के लिए खाना जुटाने के लिए चोरी की तो उन्होंने उसे सजा देने की बजाय शाबाशी दी और उसके परिवार के लिए राशन और कपड़ा दिया।

(सभार/सौजन्य से)


Share To:

Post A Comment: