कोलकाता : देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत वाली खबर भी है। फोर्टिस हॉस्पिटल, आनंदपुर में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. राजा धर का कहना है कि भारत में कोरोना चीन, अमेरिका और इटली जितने प्रचंड रूप में नहीं है इसलिए यहां इस वायरस से उन देशों जितनी मौत होने की आशंका कम है। श्वांस रोग विशेषज्ञ ने कहा-'कोरोना वायरस जब चीन के वुहान शहर में फैलना शुरू हुआ था, तब उसकी प्रचंडता बहुत ज्यादा थी लेकिन तब से अब तक इसमें काफी कमी आई है। हमारे देश में इसके विकराल रूप धारण न कर पाने के कई ठोस कारण हैं। इनमें पहला है हमारे देश का सामान्य तापमान। वायरस का घनत्व छह से 11 डिग्री में सबसे ज्यादा होता है। भारत उष्ण कटिबंधीय देश है। हमारे देश का तापमान ठंडे देशों जितना नहीं है, इसलिए यहां वायरस का प्रसार भी उनकी तुलना में कम होगा।  देश में जहां भी तापमान 30 डिग्री से अधिक है, वहां संक्रमण के मामले कम देखने को मिलेंगे। दूसरा, हमारे यहां सर्दी-जुकाम बहुत ज्यादा है इसलिए भारत के नागरिकों की जन्मजात रोग प्रतिरोधक क्षमता पश्चिमी देशों के लोगों की तुलना में ज्यादा है इसलिए भी यहां कोरोना से मौतें कम होंगी। हालांकि डॉ. धर ने यह जरूर कहा कि संक्रमित होने के मामले अन्य देशों जितने हो सकते हैं। उन्होंने इस थ्योरी को भी खारिज नहीं किया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, इस वायरस का असर कम होगा।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: