जयपुर कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार और आम आदमी अपने-अपने ढंग से लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में राजस्थान के दो जिला कलेक्टर अपने अलग ही अंदाज में अपनी भूमिका निभा रहे  हैं। इनमें एक है चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक और दूसरी हैं प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर अनुपमा खेरवाल। चूरू जिला जहां आर्थिक रूप से संपन्न माना जाता है,वहीं प्रतापगढ़ जिला पूरी तरह आदिवासी इलाका है। यहां आदिवासियों में ना तो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के प्रति उत्साह है और ना ही वे कोरोना संक्रमण को लेकर अधिक जागरूकता है। ऐसे में जिला कलेक्टर सहित पूरी सरकारी मशीनरी को आदिवासियों के बीच जाकर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करना पड़ रहा है। आदिवासियों की बिखरी हुई आबादी होने के कारण उनके पास खाघ-सामग्री,दवाईयां,साफ पानी और सेनेटाइजर पहुंचाना बड़ा मुश्किल काम है। लेकिन कोरोना वॉरियर इस काम में जुटे हैं।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: