कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। अमेरिका में कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने नए तरीके आजमाने की शुरुआत कर दी है। क्लिंटन, न्यूयॉर्क में हेमिल्टन कॉलेज ने फैकल्टी सदस्यों के लिए चलते-फिरते वाई-फाई स्टेशन बनाए हैं। वर्जीनिया टेक में संगीत की पढ़ाई करने वाले छात्रों को टिक टॉक वीडियो बनाने का काम सौंपा गया है। पेनसिल्वानिया, ईस्टन में कॉलेज फैकल्टी कार्ड बोर्ड और रबर बैंड का उपयोग कर दस्तावेजी कैमरे बना रही है। इसके साथ चर्चा चल पड़ी है कि क्या छात्र वास्तविक कॉलेज कैंपस से वर्चुअल क्लास रूम की तरफ बढ़ेंगे। लेकिन, संकेत हैं कि ऐसा नहीं होगा। दो सर्वेक्षणों में 67 से 75 प्रतिशत छात्रों ने क्लास रूम की पढ़ाई को बेहतर बताया है। वहीं भारत के लगभग छात्रों ने भी क्लास रूम की पढ़ाई को बेहतर बता रहे हैं।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: