नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ि‍त  2546 लोग ठीक हो चुके हैं। कल से 1553 नए मामले आए हैं, देश में कुल मामले 17265 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने राजीव गांधी स्‍पेशियलिटी का दौरा किया और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। देश में अब 7.5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, पहले कोरोना के मामले 3.5 दिनों में दोगुने हो रहे थे। 59 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस नहीं आए हैं।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: