पटना : कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को रोकने को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। इन फैसलों में नीतीश सरकार ने  उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 शिक्षकों की नियुक्ति करने का बड़ा फैसला लिया है। 
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई  कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया कि राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 32916 माध्यमिक शिक्षक होंगे। वहीं, एक हजार कंप्यूटर के शिक्षक बहाल होंगे, जो उच्च माध्यमिक शिक्षक होंगे।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: