नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में कोरोना वायरस के मामले
थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को इस इलाके के सी ब्लॉक में एक ही परिवार के
31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने सभी लोगों को नरेला स्थित
क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित एक कोरोना
संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे। कुछ दिन पहले महिला की मौत हो चुकी है।
जहांगीरपुरी का सी ब्लॉक और बी ब्लॉक पहले से ही कंटेनमेंट जोन (सील जोन) घोषित था।जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहने वाली 54 वर्षीय एक महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल
में भर्ती थी। वहां पर चिकित्सकों ने कोरोना जांच के लिए नमूने लिए थे। जांच
रिपोर्ट आने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी और उसके स्वजनों ने 6 अप्रैल को अंतिम संस्कार कर दिया। आठ अप्रैल को महिला में कोरोना होने की
रिपोर्ट आई। इसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में उसके 15 रिश्तेदारों को नरेला में क्वारंटाइन में रखा था। इसके साथ ही पूरे सी ब्लॉक
को सील कर लोगों में कोरोना की जांच के लिए सर्वे किया था। अधिकारियों ने बताया कि
सी ब्लॉक और आस-पास के इलाकों से 82 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए
थे। इनमें सी ब्लॉक के 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
(सभार/सौजन्य से)
Post A Comment: