दुनिया भर में कोरोना वायरस के वैक्‍सीन बनाने की मुहिम में कुछ देश इसके दूसरे चरण में पहुंच गए हैं। इनमें चीन, अमेरिका, इजरायल के बाद अब ब्रिटेन और जर्मनी का भी नाम जुड़ गया है। ब्रिटेन ने भी कोरोना की वैक्‍सीन बनाने के दावे के बाद अब इसका इंसानों पर टेस्‍ट शुरू कर दिया है। एएफपी के मुताबिक ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस वैक्‍सीन का टेस्‍ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस वैक्‍सीन को बनाने वाले शोधकर्ता करीब एक महीने तक इसका क्‍लीनिकल टेस्‍ट करेंगे। इसके लिए ब्रिटेन के 200 अस्पतालों में करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों पर इसका परीक्षण किया जाएगा। शोधकर्ताओं को उम्‍मीद है कि ChAdOx1 nCov-19 नाम से बनी ये वैक्‍सीन कोरोना मरीजों पर 80 फीसद तक सफल रहेगी। इससे जुड़े वैज्ञानिक ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं क्‍योंकि इस वैक्‍सीन का जानवरों पर किया गया टेस्‍ट सफल रहा है। इस वजह से इस वैक्‍सीन को बनाने वाली टीम इसको लेकर काफी उत्‍साहित है। आपको बता दें कि पूरी दुनिया में इस वायरस की वैक्‍सीन बनाने के करीब 150 प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं लेकिन क्‍लीनिकल टेस्‍ट की इजाजत केवल 5 देशों की वैक्‍सीन को ही मिली है।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: